कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों ने गंवाई अपनी जान, सबसे ज्यादा मौतें बिहार में

0
14

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में काफी कहर मचाया। दूसरी लहर में लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों ने भी जान गंवाई। कोरोना महामारी के इस लहर में 719 डॉक्टरों ने जान गंवाई। इसमें सबसे ज्यादा बिहार के हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संक्रमण से मृत डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है।

दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार में हुई। बिहार में कोरोना से 111 डॉक्टरों की मौत हो गई। दिल्ली में 109 और उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों की मौत हुई।

कोरोना वायरस की वजह से हुई डॉक्टर्स की मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे। उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टर्स, पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टर्स और राजस्थान में 43 डॉक्टर्स की कोविड-19 के कारण मौत हो गई।

देश में कोरोना से अब तक 3.67 लाख मौतें

देश में कोरोना से अबतक 3.67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना के 84,542 नए केस सामने आए। अबतक देश में कुल 2.93 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।