शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट की जारी

0
96
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री ने डेट शीट जारी करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। शिक्षा मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल को आज शाम जारी करने की जानकारी दी गई थी।

पूरी डिटेल क्लिक कर देखें

Class 10 Date Sheet: FINAL-Date Sheet 02.02.2021 – X

Class 12 Date Sheet: FINAL Date Sheet 02.02.2021

सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 माह के दौरान किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स 2021 की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा अलग-अलग की जानी है। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 10 जून 2021 तक समाप्ति के बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की जानकारी शिक्षा मंत्री द्वारा पहले दी गयी थी।