जो बाइडन ने की घोषणा, अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक अमेरिकी सैनिकों की वापसी संभव

0
25
अमेरिकी सैनिकों की वापसी

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की है। बाइडन ने कहा, “वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर को हुए जघन्य हमले की 20वीं बरसी से पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा।”

जो बाइडन ने कहा कि हमारे नाटो सहयोगी देशों के सैनिकों को भी वापस बुला लिया जायेगा। लेकिन हम आतंकवाद के खतरे से अपनी नजर नहीं हटायेंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने और सहयोगी देशों के सैनिकों पर तालिबान के किसी भी संभावित हमले का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध तरीकों का इस्तेमाल करेगा।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद के खतरे पर लगातार अपनी निगरानी रखेगा। अमेरिका अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों को लगातार मदद भी मुहैया कराता रहेगा।

बता दें कि अफगानिस्तान में इस समय करीब 2500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं जो पिछले करीब 20 वर्षों से अफगानिस्तान में हैं।