Motorola Edge 20 Pro आज होगा भारत में लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स

0
18
Motorola Edge 20 Pro

Motorola Edge 20 Pro आज 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे होगी। इस डिवाइस में यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

Motorola Edge 20 Pro की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि फोन की असल कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी।

फोन की माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे साफ हो गया है कि इस हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट से ही की जाएगी। मोटोरोला ऐज 20 प्रो स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी।

इस फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस युक्त ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही फोन में 8MP का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड + मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।

Motorola Edge 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसकी बैटरी 30 वॉट TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और 10 मिनट के चार्ज में 9 घंटे का बैकअप देगी।फोन में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।