अफगानिस्तान संकट: अमेरिकी ड्रोन हमले में काबुल एयरपोर्ट के पास 6 बच्चों समेत 9 की मौत

0
20
अमेरिकी ड्रोन हमला

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बीच आतंकी हमलों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट में 170 लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को भी आतंकी इसी तरह का हमला करना चाहते थे। हालांकि अमेरिका ने उनकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए अमेरिका के ड्रोन अटैक में 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहे सुसाइड बॉम्बर को मार गिराने के लिए उनकी कार को पूरी तरह से टारगेट किया गया था। हालांकि, अब तक मारे गए आतंकियों के बारे में कोई खबर नहीं है, लेकिन आम नागरिक और अमेरिका के मददगारों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में अमेरिका के लिए काम करने वाला एक ट्रांसलेटर जमरे अहमदी और एक पूर्व अफगान अफसर नसीर नजाबी भी शामिल हैं। नसीर नजाबी की सोमवार को शादी होनी थी।

अमेरिका की सेंट्रल कमांड फोर्स के स्पोक्सपर्सन बिल अर्बन ने बताया कि अमेरिकी सेना ने रविवार शाम काबुल एयरपोर्ट के पास एयरस्ट्राइक की। यहां ISIS-K एक सुसाइड बॉम्बर एक कार में ढेर सारा विस्फोटक लेकर हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ तेजी से बढ़ रहा था।

जिसके बाद अमेरिकी सेना ने ड्रोन से उस गाड़ी पर हमला किया। हवाई हमले के बाद कार में एक दूसरा ब्लास्ट हुआ। एयरस्ट्राइक से पहले अमेरिका और तालिबान दोनों ने ही काबुल एयरपोर्ट पर हमले का अलर्ट जारी किया था। न्यूज चैनल अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट पर ISIS के हमले की आशंका बहुत ज्यादा है। लोग एयरपोर्ट न जाएं।