रेमडेसिवीर के उत्पादन में आएगी तेजी, केंद्र सरकार ने उत्पादन बढ़ाने का किया फैसला

0
26
रेमडेसिवीर की उपलब्धता

नई दिल्ली। कोरोना के इलाज में कुछ हद तक कारगर एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर की कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उसके उत्पादन को बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि उसके इन प्रयासों से इसका उत्पादन 38 लाख से बढ़कर 78 लाख प्रतिमाह हो जाएगा।

रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को बताया कि देश में रेमडेसिवीर की कमी को लेकर 12 और 13 अप्रैल को सभी हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। मौजूदा समय में देश में सात दवा कंपनियां रेमडेसिवीर का उत्पादन कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह कंपनियां 38.80 लाख इकाई प्रति माह बना रही हैं। मांग को देखते हुए इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए छह और दवा उत्पादक कंपनियों को इसके निर्माण की अनुमति दी गई है, जिसकी क्षमता 10 लाख इकाई प्रति माह है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 30 लाख प्रति माह उत्पादन क्षमता वाली कंपनियों को भी जल्दी ही उत्पादन की स्वीकृति मिल जाएगी। दवा कंपनियों ने स्वयं ही रेमडेसिवीर की कीमतों को कम करने का प्रस्ताव रखा है। आने वाले एक सप्ताह में यह दवा 3500 रुपये से कम में बिकेगी। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण इस दवा की उपलब्धता की निगरानी कर रहा है।