अनिरुद्ध दवे ने जीती जिंदगी की जंग, 55 दिनों के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

0
18
अनिरुद्ध दवे

टेलीविजन जगत के जाने -माने अभिनेता अनिरुद्ध दवे के तमाम चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। लगभग 55 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभिनेता ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है।

इस तस्वीर में अनिरुद्ध डॉक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा-‘भावनात्मक क्षण 55 दिनों बाद चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहा हूँ …!सबका शुक्रिया । ऑक्सीजन नहीं अब खुद की सांस ले रहा हूँ। जिंदगी आ रहा हूँ मैं। आभार!’ अनिरुद्ध के ठीक होकर वापस घर आने की खबर से उनके तमाम चाहने वाले काफी खुश हैं।

बता दें कि पिछले दिनों भोपाल में एक शूटिंग के दौरान अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत काफी ख़राब थी। जिसके बाद अभिनेता ने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया था, लेकिन अनिरुद्ध दवे की हालत में कोई सुधार नहीं था। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इन्फेक्शन ज्यादा होने और सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था और वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। लगभग 22 दिनों तक आईसीयू में रहने के बाद अभिनेता को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे थे। 55 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब अभिनेता पूरी तरह ठीक होकर घर वापस आ गए हैं।

अनिरुद्ध दवे ने टेलीविजन जगत की कई धारावाहिकों में अभिनय किया है, जिसमें वो रहने वाली महलों की, ये है आशिकी, बंधन, सूर्यपुत्र कर्ण, पटियाला बेब्स, लॉकडाउन की लव स्टोरी, शक्ति अस्तित्व एहसास का आदि शामिल हैं। इसके अलावा अनिरुद्ध कई फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आये ,जिसमें तेरे संग, शोरगुल, छोरियां छोरों से कम नहीं होती, प्रणाम आदि शामिल हैं। अनिरुद्ध जल्द ही अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आने वाले हैं।