पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर एक पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद गहना और रोवा खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों पर राज कुंद्रा के साथ पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था। दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है।
पीड़िताओं की आपबीती
पूरे मामले में पीड़िताओं ने अपनी आपबीती सुनाई। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक पीड़िता ने जहां रोवा खान (Rowa Khan) पर धमकाने और दबाव बनाकर शूटिंग कराने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी पीड़िता ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने दावा किया है कि उसके साथ डरा-धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया गया।
दूसरी पीड़िता की उम्र 20 साल है। वो 2016 से हिंदी और मराठी धारावाहिकों में काम कर रही थी। इस दौरान उसने अजीत नाम के एक लड़के से मुलाकात की। अजीत ने ही 10 जनवरी, 2021 को पीड़िता को कास्टिंग डायरेक्टर नरेश और मितुल से मिलवाया।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान नरेश ने पीड़िता को एक वेब सीरीज का ऑफर दिया, जो कि एक क्वीन की कहानी थी। उसे बताया गया कि सीरीज की शूटिंग मड आइलैंड में हो रही है। इस रोल के लिए उन्हें 10 हजार रूपए दिए जाएंगे।
पीड़िता ने अपने बयान में खुलासा किया, ‘नरेश ने मुझे मलाड स्टेशन के पास मिलने के लिए कहा, जिसके बाद वह मुझे मालवानी इलाके के ग्रीन पार्क बंगले में ले गया। वहां नरेश ने मुझे बताया कि इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक गहना वशिष्ठ हैं।
पीड़िता का आरोप है कि गहना ने फिर उसे नए कपड़े पहनाए। जब उसने आगे सहयोग करने से इनकार कर दिया और जाने का अनुरोध किया तो गहना वशिष्ठ ने उसे धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, ‘उसने मुझसे कहा कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए हैं और अगर मैं चली गई तो मुझे उन्हें 10 लाख मुआवजा देना होगा। मैंने गहना से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं।’
पीड़िता ने आगे कहा कि ‘एक बार जब शूटिंग हो गई तो मैंने गहना से मुझे जाने देने की गुहार लगाई और फिर उसने मुझे धमकी दी और चेतावनी दी कि मैं इस शूट के बारे में किसी से बात नहीं करूं और न ही पुलिस के पास जाऊं, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।’