Kabul Airport Blast: धमाकों में 13 यूएस सैनिक और 60 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

0
17
Kabul Airport Blast

अफगानिस्तान में कल गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर 2 धमाके हुए। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है। घटना में 60 से ज्यादा स्थानीय और अन्य नागरिकों की भी मौत हो गई और 140 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

हमले को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने हमले के जिम्‍मेदारों पर बरसते हुए कहा है कि हम उन्‍हें खोज कर मारेंगे। जो बाइडन ने कहा कि इसकी कीमत चुकानी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कल काबुल एयरपोर्ट के पास के दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया, जिसकी जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान (SIS-Khorasan) ने जिम्‍मेदारी ली है, जिसे ISIS-K के नाम से जाना जाता है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं। हम खोजकर तुम्हारा शिकार करेंगे और तुम्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।

हमल के बाद व्हाइट हाउस को जो बाइडन ने बताया कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा। व्हाइट हाउस के हवाले से एएफपी न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 100,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।