Tulsi Puja Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है। इसलिए तुलसी की पूजा के वक्त कुछ खास बातों का ध्यान भी रखना होता है। रविवार को तुलसी में जल देना चाहिए या नहीं, इसको लेकर लोगों के अंदर भ्रम की स्थिति होती है। इसलिए आज जानेंगे कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल देना सही है या गलत।
हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी की पूजा को लेकर कई प्रकार के नियम भी बताया गए हैं। तुलसी पूजा के दौरान इन नियमों का पालन करने से पूजा का संपूर्ण और शुभ फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल क्यों नहीं दिया जाता है?
यह भी पढ़ें…
- Mangalvar ke upay: किस्मत बदलना हो तो मंगलवार को यह उपाय करें
- Mangalwar ke upay: मंगलवार को करें यह उपाय, हो जाएंगे मालामाल
- सुबह सुबह दीपक जलाने से क्या होता है? जानें सही टाइम
रविवार और एकादशी को तुलसी को जल क्यों नहीं दिया जाना चाहिए?
हमारे धर्म शास्त्रों में रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल देने से मना किया जाता है। इसके कई धार्मिक कारण भी हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि जहां पर मां तुलसी की पूजा की जाती है वहां पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और मां लक्ष्मी स्वयं उस घर में वास करती हैं।
ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा दृष्टि बनी रहती है। हालांकि तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने के कुछ खास नियम भी हैं। रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल देने से मना किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल देने से व्यक्ति को अशुभ फल की प्राप्ति होती है।
रविवार को तुलसी में जल क्यों नहीं देना चाहिए
आप नियमित रूप से तुलसी की पूजा करते हैं और उसमें जल डालते हैं तो यह आपके जीवन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। लेकिन रविवार को तुलसी में जल नहीं डालना चाहिए। हमारे शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी को जल देने से तुलसी माता नाराज हो जाती हैं।
मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में यदि आप रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल देते हैं तो इससे मां तुलसी का व्रत टूट जाता है। रविवार के दिन तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए। व्रत टूटने से मां तुलसी नाराज हो जाती हैं और घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ने लगता है।
यह भी पढ़ें…
- रविवार को तुलसी में जल क्यों नहीं डालना चाहिए, जानिए वजह
- घर में सांप आना शुभ होता है या अशुभ, आर्थिक स्थिति पर होता है बड़ा असर
- गाय को रोटी खिलाने के फायदे क्या क्या होते हैं? क्या है पौराणिक मान्यता
एकादशी के दिन तुलसी में जल देना चाहिए या नहीं
शास्त्रों के अनुसार जिस प्रकार रविवार के दिन तुलसी में जल देने से मना किया जाता है उसी प्रकार एकादशी के दिन भी तुलसी में जल नहीं देना चाहिए। एकादशी के दिन ना तो तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए और ना ही तुलसी का पत्ता तोड़ना चाहिए। एकादशी के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ परंपरा से करने का विधान है।
भगवान शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है। तुलसी और शालिग्राम का विवाह विधि पूर्वक करने से मां तुलसी का आशीर्वाद और शुभ फल की प्राप्ति व्यक्ति को होती है। माता तुलसी प्रत्येक एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। इसलिए एकादशी के दिन में तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करना चाहिए।
नोट- यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। तहकीकात इंडिया इस पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता।