उत्तराखंड सीएम दिल्ली तलब, विकल्प को लेकर चर्चा तेज, पार्लियामेंट्री बोर्ड में होगा फैसला

0
135
त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया है। मुख्यमंत्री रावत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

आज शाम को भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है। बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किया जाए या फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही आगामी चुनाव तक बरकरार रखा जाए। 2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है।

पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले की चार में से तीन सीटें भाजपा के पास हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में किसी को स्थान नहीं मिला है। ऐसे में इनमें से किन्ही दो को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, त्रिवेंद्र के साथ कई विधायक भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कार्यक्रम भी था। लेकिन अचानक वे दिल्ली के रवाना हो गए।