असम और बंगाल के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे फेज की 60 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की चर्चा हुई। हालांकि इन सीटों पर अभी उम्मीदवारों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। यह बैठक करीब 4 घंटे चली। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह के साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
बैठक में असम में पहले फेज में होने वाले चुनाव को लेकर भी संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। असम की 126 सीटों पर तीन चरण में चुनाव होंगे। 27 मार्च को पहले फेज की 47 सीटों के लिए मतदान होगा। 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 39 सीटों पर और 6 अप्रैल को तीसरे चरण की 40 सीटों पर वोटिंग होगी।
असम में 92 सीटों पर लड़ेगी भाजपा
असम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच टिकट का बंटवारा हो गया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई बैठक में इस पर मुहर लग गई। राज्य की कुल 126 सीटों में से भाजपा 92 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बंगाल में 20 रैली करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैली करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी।