खुशखबरी – पीएम मोदी ने किसानों के खाते में दी पीएम-किसान की 8वीं किस्त

0
16
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर रु 20,667 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के किसानों से मुखातिब हुए और किसानों के अनुभवों को सुना। 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक कुल 11.80 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं। इससे 10.82 करोड़ किसान परिवार लाभ प्राप्त कर चुके हैं। योजना के तहत अबतक 1,16,292.88 करोड़ रुपये की राशि हस्तांरित की गई है।

पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में एक वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार रुपये का भुगतान करती है। इसके लिए साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त जारी की जाती है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में किसान परिवारों को अबतक 1.15 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।

बंगाल के 14.91 लाख किसानों को पहली बार मिला लाभ

पश्चिम बंगाल के किसानों को भी आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो गया है। बंगाल के किसानों को पहली बार दो हजार रुपये की वित्तीय मदद उनके खाते में सीधे मिली है। बंगाल के 21.79 लाख किसानों में से लगभग 14.91 लाख किसानों को पोर्टल में पंजीकरण कराया था। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने किसानों को वंचित किया है।