बड़ी राहत – एक्शन में योगी सरकार, गाजियाबाद में 30 मई तक चालू हो जाएंगे 9 ऑक्सीजन प्लांट

0
16
प्रेशर स्विंग एडशॉपरेशन ऑक्सीजन प्लांट

गाजियाबाद। जनपद के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाएगी। शासन के निर्देश पर जनपद के 09 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। इनमें तीन प्लांट जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में होंगे। चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एक प्राथमिक स्वास्थ्य और एक ईसीआईसी अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया है।

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि सभी प्लांट इसी माह के अंत तक काम करने लगेंगे। तीन ऑक्सीजन प्लांट विधायक निधि, चार ऑक्सीजन प्लांट कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी (सीएसआर) फंड, एक प्लांट सांसद निधि व एक प्लांट के लिए पीएम केयर फंड से धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।

एनके गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा की थी। इनमें जिला एमएमजी चिकित्सालय, संयुक्त जिला ​​चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर में विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया जा रहा है, जबकि जिला महिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र डासना, सामुदायिक स्वास्थ्य मोदीनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी के लिए सीएसआर फंड से धन उपलब्ध कराया गया है।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर को पीएम केयर फंड से धन उपलब्ध कराया गया है। साहिबाबाद स्थित ईएसआईसी चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट सांसद निधि से बनाया जा रहा है। सीएमओ ने बताया 30 मई तक सभी ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देंगे।