प्रधानमंत्री ने स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ को बताया मेक इन इंडिया का अद्भुत उदाहरण

0
15
स्वदेशी विमानवाहक पोत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) ‘विक्रांत’ के समुद्री परीक्षणों की शुरुआत के लिए भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेक इन इंडिया का अद्भुत उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय नौसेना की डिजाइन टीम द्वारा डिजाइन किया गया और कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित स्वदेशी विमान वाहक ‘विक्रांत’ ने अपना पहला समुद्री परीक्षण शुरू किया। यह मेक इन इंडिया का एक अद्भुत उदाहरण है। इस ऐतिहासिक मील के पत्थर पर भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को बधाई।”

बता दें कि स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है। विक्रांत का वजन 40,000 टन है। यह लगभग 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है। इसके ऊपर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किये जा सकते हैं।