चीन अपने यहां बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग से परेशान है। अब चीन ने इसका तोड़ निकाला है। बच्चों को ऑनलाइन गेम्स से दूर रखने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। यह नियम 1 सितंबर से लागू हो गया है। अब 18 साल के कम उम्र के बच्चे सप्ताह में सिर्फ तीन घंटे ही गेम खेल सकेंगे।
अब चीन में सिर्फ शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रोज सिर्फ एक घंटा ही बच्चे गेम खेल पाएंगे। अगर सरकारी छुट्टी है तो वह दिन एक्स्ट्रा मिलेगा। नए नियमों को लागू कराना गेमिंग कंपनियों की जिम्मेदारी होगी। अगर वह ये नियम लागू नहीं करा पाईं तो उन्हें ही इसका जुर्माना भी चुकाना होगा।
बता दें कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो गेम मार्केट है। पिछले कुछ वर्षों से बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत सरकार के साथ-साथ हर बड़े फोरम पर चर्चा का विषय बनी हुई है। गेमिंग की लत छुड़ाने के लिए कई बड़े शहरों में क्लिनिक भी बनाए गए हैं।
ऑनलाइन गेमिंग की वजह से बच्चों की नजर कमजोर होने की बढ़ती शिकायतों के बाद चीन की सरकार ने यह कदम उठाया है। यह एकाएक लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि पिछले कुछ वर्षों से चीन बच्चों को गेमिंग से दूर रखने की लगातार कोशिश कर रहा है।
चीन में वीडियो गेम टाइटल्स को मंजूरी देने वाले रेगुलेटर नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन (NPPA) का कहना है कि गेम्स की वजह से बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत खराब हो रही है। इस वजह से नए नियमों में सख्ती बरती गई है।