आज यूएनजीए के 76वें सेशन को संबोधिक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
19
क्वाड देशों की बैठक

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। शाम साढ़े 6 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी आतंकवाद (Terrorism), कोरोना (Corona) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर दुनिया को संदेश देंगे।

कई देशों की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर दुनिया के कई देशों की नजरें रहेंगी। खासकर पाकिस्तान और चीन की नजरें होंगी, क्योंकि उम्मीद है कि पीएम मोदी इसबार आतंक के गठजोड़ पर प्रहार करेंगे।

इससे पहले 2014 में जब पीएम मोदी ने UNGA में भाषण दिया था कि तो उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी देशों की साझेदारी की जरूरत है। 2019 के अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था कि आतंक के खिलाफ हम सतर्क भी हैं और आक्रोशित भी। इस बार अफगानिस्तान पर चीन-पाक की चाल पर प्रहार हो सकता है।

चीन की बढ़ी चिंता

वॉशिंगटन में क्वॉड देशों की बैठक ने चीन की चिंता बढ़ा दी है। क्वॉड देशों ने एक सुर में खुले और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा उठाया। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल पर लगाम लगाना चाहता है।