भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रही शशिकला रिहा, पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की करीबी थी

0
37
शशिकला रिहा

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला जेल से रिहा हो गई हैं। वो भ्रष्टाचार के आरोप में चार साल की सजा काट रही थी। 20 जनवरी को शशिकला कोरोना से संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि शशिकला को 2017 में 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा हुई थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद शशिकला को 20 जनवरी को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वो अस्पताल से कब बाहर निकलेंगी।

जेल अधिकारियों के अनुसार, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की करीबी रही शशिकला को औपचारिक रूप से बुधवार को रिहा किया जाएगा। रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकताएं अस्पताल में ही पूरी की जाएंगी।

बैंगलोर मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक, शशिकला की स्थिति अब पहले से बेहतर है। अस्पताल कर्मी लगातार शशिकला की निगरानी कर रहे हैं।