कोविशील्ड की डोज लेने वाले भारतीयों को साउथ कोरिया में छूट, कोवैक्सीन वाले होंगे क्वारंटीन

0
14

दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एक जरूरी सूचना है। यहां कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को क्वारंटीन के साथ ही देश में कहीं भी जाने आदि से छूट मिलेगी, वहीं कोवैक्सीन लगवाने वालों को दो सप्ताह क्वारंटीन रहना होगा। 

ज्ञात रहे कि दक्षिण कोरिया में एक जुलाई से दो सप्ताह के लिए जरूरी क्वारंटीन रहने के नियम को कुछ शर्तों के साथ समाप्त किया जा रहा है। 

भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल ने बताया कि दक्षिण कोरिया सरकार ने फैसला किया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उनके लिए 2 हफ्ते क्वारंटीन का नियम अनिवार्य नहीं है। लेकिन भारत के संदर्भ में जिन लोगों ने कोवैक्सीन ली है उन्हें दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहना होगा।

राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोवैक्सीन ली थी, अगर वो कोरिया आएंगे तो उनपर क्वारंटीन के नियम लागू नहीं होंगे।