तालिबान ने दी भारत को राहत, कहा- अफगान में अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करे भारत

0
17
अफगानिस्तान में तालिबान

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान के सुर धीरे-धीरे बदलने लगे हैं। तालिबान ने कहा है कि भारत को अफगान में अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने चाहिए। एक अनुमान के मुताबिक, भारत ने अफगानिस्तान में तीन अरब डॉलर की विकास परियोजनाओं पर निवेश किया है।

राजधानी काबुल में पूरी तरह से व्यापारिक कार्य, दुकानें और सरकारी कार्यालय बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। तालिबान लड़ाके सड़कों पर पहरा दे रहे हैं। लोगों के अंदर डर व्याप्त है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि तालिबान ने इस बार सरकार में महिलाओं को भी शामिल होने का न्योता दिया है। लेकिन साथ ही कहा है कि महिलाओं को अधिकार इस्लामिक कायदे कानून के हिसाब से दिए जाएंगे।

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने मंगलवार को भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से अफगानिस्तान को लेकर बात की। इस दौरान विशेषकर काबुल हवाई अड्डे को फिर से शुरू किए जाने को लेकर चर्चा हुई।

एंटनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में प्रत्यक्ष हितों वाले देशों के विदेश मंत्रियों को फोन किया था। ब्रिटेन, रूस, चीन सहित भारत भी उन देशों में शामिल है जिन्होंने अफगानिस्तान के विकास पर काफी खर्च किया है और कई परियोजनाओं को अभी पूरा किया जाना बाकी है।

जयशंकर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा हालातों को लेकर अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ ताजा घटनाओं पर चर्चा हुई। काबुल में हवाई अड्डे के संचालन को तत्काल फिर से शुरू करने पर विशेष तौर से चर्चा हुई।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने जयशंकर के साथ कॉल के बारे में कहा कि उन्होंने केवल अफगानिस्तान और वहां की विकासशील स्थिति पर चर्चा की।