नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैली को संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने कूचबिहार से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की। उनकी रैली में भारी संख्या में राजवंशी समाज के लोग जुटे हुए हैं।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी को मौका दीजिए, सोनार बांग्ला बना देंगे। उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री बदलने के लिए नहीं है। अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं।
अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे। चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी। ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि भाजपा की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी। आज यहां परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने बंगाल में तीन जगह से परिवर्तन यात्रा शुरू की है। आज चौथी परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है।