भोपाल। वरिष्ठ भाजपा नेता और दमोह से पूर्व सांसद शिवराज लोधी का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और राजधानी के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व सांसद के निधन की खबर से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि दी है।
उनके निधन पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा ‘दमोह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी के निधन की दु:खद सूचना मिली है। उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा दमोह लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।