मध्यप्रदेश: इंदौर, भोपाल और जबलपुर में वीकेंड पर लॉकडाउन, 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

0
35

भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 3 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन कर दिया है। जिन शहरों में राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है उनमें इंदौर, भोपाल और जबलपुर शामिल है।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे। अधिकारी ने बताया, ”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को मंत्रालय में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और यह फैसला लिया।”

चौहान ने कहा, ”प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, कहीं भीड़ न करें और कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे ना केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1140 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,73,097 हो चुकी है। राज्य में 3,901 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

अभी राज्य में 6,609 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार को कोविड-19 के 309 नए मामले इंदौर में आए जबकि भोपाल में 272 और जबलपुर में 97 में नए मामले सामने आए हैं।