मध्‍य प्रदेश : सेना के जवानों ने महज 48 घंटे में तैयार किया अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर

0
14
कोविड केयर सेंटर

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेना के जवानों ने स्टेशन कमांडर आशुतोष शुक्ल के नेतृत्‍व में महज 48 घंटे में अत्याधुनिक  कोविड केयर सेंटर तैयार किया है। सोमवार से शुरू हो गया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि कोविड महामारी में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में जिस प्रकार पूरे देश की रक्षा करने के लिये तत्पर सेना मुस्तैदी से लगी रहती है, उसी प्रकार इस संकट के दौर में सेना ने 150 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर शुरू कर सहयोग प्रदान किया है।

सारंग ने बताया कि यह सेंटर भोपाल में सेवा और सुविधा देगा। राज्य सरकार इसके लिए हर संभव मदद करेगी। जल्द ही यहाँ 10 लीटर वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इस सेंटर को चिकित्सकीय सहयोग के लिये सिविल अस्पताल, बैरागढ़ से लिंक किया गया है।

यहां पर एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा

स्टेशन कमांडर आशुतोष शुक्ल ने बताया कि आर्मी कोविड सेंटर में तैयार 150 बिस्तर के अस्पताल में एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा। ऐसे मरीजों जिनके घरों में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे होने पर परेशानी हो रही है। साथ ही ऐसे पॉजिटिव मरीज को जो होम आइसोलेशन में रह रहें हैं उनके घरों में जगह नहीं है और उनको आवश्यकता है कि वह डॉक्टर की निगरानी में रखें जाएं।

महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 40 बेड रिजर्व

इस कोविड सेंटर पर सेना द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 40 बेड रिजर्व रखें गये हैं। इसके लिए अलग से विशेष बैरक की व्यवस्था की गई है। इन बैरकों के पास ही मोबाइल फूड किचेन भी रखा गया है। जिसमें भर्ती मरीजों के लिए नाश्ता, चाय, पानी और खाने की व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।