29 जनवरी 2025 को BS4 पार्टी ने मंगोलपुरी में एक बड़ी चुनावी रैली का आयोजन किया, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। इस रैली में पार्टी के विधायक प्रत्याशी खिलखिलाकर ने लोगों से संवाद किया और उनसे अपील की कि वे BS4 पार्टी को अपना समर्थन दें, ताकि मंगोलपुरी में समृद्धि और विकास हो सके। यह रैली मन्जू जाटव की देखरेख में आयोजित की गई, जिन्होंने पार्टी के उद्देश्यों और दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी।
रैली का मुख्य मकसद बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, नशा मुक्ति और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता फैलाना था। खिलखिलाकर ने पार्टी के प्रमुख उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी पार्टी का लक्ष्य बहुजन समाज को भारत का हुक्मरान बनाना है, और हम इसके लिए संविधान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। हमारा प्रयास मंगोलपुरी को नशामुक्त बनाना और यहां के नागरिकों को सभी प्रकार की सुरक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना है।”
रैली का मार्ग मंगोलपुरी के M ब्लॉक, अंबेडकर पार्क से शुरू होकर S ब्लॉक चौक, कतर मार्केट रोड, B ब्लॉक रोड और कला मंदिर रोड होते हुए M ब्लॉक पर समाप्त हुआ। इस दौरान, रैली में शामिल लोगों ने नारे लगाए और BS4 पार्टी के चुनाव चिन्ह “पानी की टंकी” के प्रति उत्साह दिखाया।
BS4 पार्टी के उम्मीदवार और विधायक प्रत्याशी, खिलखिलाकर ने रैली में भाग लेकर मंगोलपुरी में बदलाव लाने के अपने संकल्प को साझा किया। उन्होंने कहा, “हम मंगोलपुरी को नशामुक्त और विकासशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हर नागरिक को सुरक्षा और अधिकार मिलें, यही हमारी प्राथमिकता है।”
रैली के दौरान बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और सामाजिक एवं आर्थिक समानता के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।