कोरोना की सुनामीः पिछले 24 घंटे में 3.46 लाख से ज्यादा नए मामले, 2624 लोगों की मौत

0
18
कोरोना वायरस महामारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 2624 लोगों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,66,10,481 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अबतक 1,89,544 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 25,52,940 है। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 1,38,67,997 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में स्थिति बेकाबू

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है , हालांकि यहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7982 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 6,93,632 हो गए हैं। राज्य में 74,0458 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 34,09,792 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी 773 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,252 हो गया है।

देश के दक्षिणी राज्यों की बात करें तो केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 22,757 बढ़कर 1,79,311 हो गये तथा 5663 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,66,135 हो गयी है जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5055 हो गयी है।

दिल्ली में मामले बढ़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 411 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 92,029 हो गयी है। यहां अब तक 13,541 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,75,109 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

घटता रिकवरी रेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बन गया है। पिछले 15 दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौजूदा समय में देश का रिकवरी रेट 83.48 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 17 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 23 अप्रैल को 17,53,569 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 27,61,99,222 टेस्ट किए जा चुके हैं।