राज्यों को मुफ्त मिलती रहेगी कोरोना की वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

0
19
States will continue to get Corona vaccine free

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन सभी राज्यों को मुफ्त में मिलती रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वैक्सीन को खरीदने की भारत सरकार की कीमत 150 रुपये प्रति डोज ही हैं।

मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि वैक्सीन की खुराक 150 रुपये में सरकार खरीद रही है। बता दें कि अभी देश में कोरोना वैक्सीन की दो वेरिएंट दी जा रही है। सीरम की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन। वहीं भारत में जल्द ही विदेशी वैक्सीन स्पुतनिक वी की खुराक भी जल्द ही मिलने लगेगी। पिछले दिनों भारत सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महामारी प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया। साथ ही जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी प्रधानमंत्री की ओर से राज्यों को दी गई।

देश में इस साल जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। इस क्रम में 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे फेज के तहत 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन की खुराक उपलब्ध होगी।