Oxygen संकट के बीच दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जो सप्लाई रोकेगा, उसे लटका देंगे

0
23
Strict comment of Delhi High Court amid Oxygen crisis

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन संकट के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर कड़ी नाराजगी जताई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जो भी ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित करने की कोशिश करेगा, हम उसे फांसी पर लटका देंगे।

महाराजा अग्रसेन अस्पताल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के इलाज के दौरान हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर ये तल्ख टिप्पणी की।

दिल्ली में लोगों को ऑक्सीजन न मिलने पर हाईकोर्ट ने कहा कि यह आपराधिक स्थिति है। अगर कोई ऑक्सीजन की सप्लाई रोकता है, तो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे और फांसी पर लटका देंगे। ऑक्सीजन को लेकर उठाए जा रहे कदम से अदालत संतुष्ट नहीं है।

हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह नीचे का अधिकारी हो या बड़ा अधिकारी। लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई करने के मामले में केंद्र सरकार को और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है। जीवन मौलिक अधिकार है।

आरोपियों की मांगी डिटेल

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से ये भी कहा कि वो बताए कि आखिर कौन दिल्ली की ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित कर रहा है। हम उस व्यक्ति को लटका देंगे। हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे।