केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जुलाई से मिलेगा 7th pay commission के अनुसार भत्ता

0
28
महंगाई भत्ता जुलाई से

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता का लाभ देने जा रही है। कोरोना के कारण लंबित तीनों किस्तों को भी एक जुलाई से रिस्टोर किया जा रहा है। वित्त राज्य मंत्री ने इस बात की जानकारी संसद में दी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के DR की तीन किस्तों को कोविड-19 महामारी की वजह से फ्रीज कर दिया गया था। ये तीन इंस्टॉलमेंट एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय थीं।

केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा, जिन्हें पुराने दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। मंत्री ने कहा कि जुलाई, 2021 से डीए और डीआर को रिस्टोर किए जाने से केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनधारकों को फायदा होगा।

बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी दर से DA मिलता है। डीए की दर में अगला संशोधन जनवरी 2020 से प्रभावी होना था लेकिन इन संशोधनों को कोविड-19 की वजह से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें अबतक पुरानी दर से महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा है।