CBSC Board Exam 2021: कोरोना वायरस के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टली

0
26
CBSC Board Exam 2021

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में 4 मई 2021 से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। छात्रों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी फिलहाल परीक्षा के विरोध (CBSE Board Exam Cancellation) में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बैठक खत्म हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को जून तक के लिए टाल दिया गया है। छात्रों को परीक्षा से पहले तैयारी के लिए 15 दिन को वक्त दिया जाएगा।

सीबीएसएई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। पत्र में मौजूदा हालात को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग की गई है।