पटना में बड़ा हादसा – पीपा पुल से गंगा नदी में वैन समायी, 11 डूबे

0
38
पटना में हादसा

पटना। बिहार के पटना जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक सवारी गाड़ी गंगा नदी में डूब गई। वैन में सवार एक ही परिवार के 12 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

जेसीबी की मदद से गंगा नदी में डूबी सवारी गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सवारी गाड़ी पर 20 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे जो शादी समारोह से लौट रहे थे तभी सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीपापुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में समा गई।

सवारी गाड़ी की छत पर जो लोग सवार थे उन्होंने किसी तरह अपनी जान तो बचाई लेकिन जीप के अंदर बैठे लोग गंगा में डूब गए। अब तक 9 शव को गंगा से बाहर निकाला गया है। मृतकों में 75 वर्षीय रमाकांत सिंह, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 60 वर्षीय गीता देवी, 65 वर्षीय सरोजा देवी, 8 वर्षीय आशीष, 75 वर्षीय अनुराधा देवी, 12 साल का एक बच्चा और 14 साल की बच्ची भी शामिल है। गंगा में डूबे अन्य लोगों की तलाश जारी है।

स्थानीय तैराक भी तलाशी में जुटे पुलिस के मुताबिक नासिरीगंज के रहने वाले चंद्रदेव सिंह के यहां बुधवार को लड़के का तिलक समारोह था। कार्यक्रम ​​​​​​​अकिलपुर दियारा में था। चंद्रदेव के परिवार के लोग इसी कार्यक्रम में शामिल होकर नासिरीगंज लौट रहे थे।

सांसद और विधायक मौके पर मौजूद

क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्‍चे और महिलाएं सहित करीब 10 लोग सवार थे। दो लोग गाड़ी की छत पर भी बैठे थे, जिन्‍होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि पुल से गुजरती पिकअप वैन अचानक गंगा में गिर गई। गंगा की तेज धार में गाड़ी पुल के एक साइड से बहकर दूसरी साइड चली गई थी। इसकी  वजह से उसे ढूंढने में काफी देरी हुई।