ट्विटर का यूटर्न – वापस आया उपराष्ट्रपति नायडू का ब्लू टिक, यूजर्स ने की थी ट्विटर की आलोचना

0
14
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के बाद फिर से ट्विटर ने इसे वापस लगा दिया है। उपराष्ट्रपति के अकाउंट पर अब ब्लू टिक वापस लौट आया है। कुछ समय बाद ट्विटर ने इसे फिर से बहाल कर दिया है।

दरअसल, कुछ समय से नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्वविटर के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में आज जब ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से वैरिफाइड ब्लू टिक वापस ले लिया तो बवाल मच गया। हालांकि कुछ घंटों बाद अकाउंट को फिर से वेरिफाइड कर दिया गया।

वेंकैया नायडू का अकाउंट अनवैरिफाई होने पर ट्विटर पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर करने लगे। कई यूजर्स ने ट्विटर को आइना दिखाते हुए अकाउंट एक साल से ज्यादा समय तक इनएक्टिव होने के बाद ब्लू टिक हटाने के फैसले की आलोचना की थी। यूजर्स ने कई अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से इनएक्टिव थे। लेकिन फिर भी वह अकाउंट वेरिफाइड था।

बता दें कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच हालिया दिनों में विवाद बढ़ा है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस में रेड की थी। मामला कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर था।