देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज, दो दिनों 16 हजार नए केस बढ़े

0
19

कोरोना वायरस के मामले देश में एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 509 लोगों की मौत भी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए केस मिले हैं। हालांकि इस दौरान 35,181 लोग रिकवर भी हुए हैं। बीते बुधवार को भारत में कोविड-19 के 41,965 नए मामले मिले थे और 460 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई थी।

बुधवार को कोरोना को मात देने वाले लागों की संख्या 33,964 थी। मंगलवार को देश में कोरोना के 32,803 नए केस रजिस्टर हुए थे। इस प्रकार देखें तो मात्र दो दिनों में ही कोरोना के 16 हजार नए केस सामने आ गए हैं।

बता दें इस बीच देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। बीते 24 घंटे में 81 लाख 09 हजार 244 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। भारत में अबतक 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 लोगों को टीका लग चुका है।

देश में इस वक्त कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.62 फीसदी है, जो बीते 69 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है। इसके साथ-साथ भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.80 फीसदी तक पहुंच गया है। बता दें कि देश में अभी कोरोना के 3 लाख 89 हजार 583 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख 39 हजार 529 तक पहुंच चुका है।