शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां एक और मंगल ग्रह से है तो वहीं इस दिन को भगवान हनुमान का दिन भी माना जाता है। इसके अलावा मंगल ग्रह को उर्जा का कारक भी माना जाता है। इसलिए मंगलवार के दिन गलत कार्यों को करने से जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार का उपाय (Mangalvar ke Upay) करके जीवन की कुछ समस्याओं से मुक्ति पाया जा सकता है।
मान्यता के मुताबिक, यदि व्यक्ति मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय (Mangalvar ke Upay) करके हनुमान जी को प्रसन्न करने की कोशिश करें तो जीवन से कई प्रकार की परेशानियों का अंत हो जाता है और व्यक्ति का जीवन खुशहाल तथा सुखमय हो जाता है। मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है, इसलिए संकट में परेशानी के समय मनुष्य की ऊर्जा नष्ट होती है।
इसे भी पढ़ें- गाय को रोटी खिलाने के फायदे क्या क्या होते हैं? क्या है पौराणिक मान्यता
हमारे शास्त्रों में मंगलवार के दिन को सबसे शुभ और कल्याणकारी दिन माना गया है। इस दिन भगवान हनुमान की सेवा भाव से पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के चमत्कार होते हैं। व्यक्ति के जीवन में धनलाभ के साथ-साथ कई प्रकार की समस्याओं का अंत हो जाता है और व्यक्ति हमेशा निरोगी तथा सुखी रहता है।
यदि किसी को जीवन में कोई परेशानी है और वह अपने जीवन से खुश नहीं है। उसके जीवन में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है और कामयाबी नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय (Mangalvar ke Upay) करने से निश्चित तौर पर लाभ होता है।
इसे भी पढ़ें- शनिवार को क्या नहीं खाना चाहिए? जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
Mangalvar ke Upay : मंगलवार के उपाय
मंगलवार के दिन कुछ खास कार्यों को करके और कुछ खास उपाय को आजमा करके जीवन में परेशानियों का अंत किया जा सकता है। इसलिए मंगलवार के दिन कुछ खास कार्यों को करना चाहिए।
मंगलवार की शाम हनुमान जी के मंदिर में जाएं और एक सरसों का तेल का दीपक और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। उसके बाद मंदिर में ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से जीवन में कई प्रकार के लाभ देखने को मिलेंगे।
यदि आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के सानिध्य में रहने से बहुत राहत मिलेगी। शनि दोष को कम करने के लिए मंगलवार के दिन काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाकर उसमें ₹1 का सिक्का रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से घुमाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इसके बाद हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जाप करें। ऐसा करने से आपके जीवन में शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Mangalwar ke upay: मंगलवार को करें यह उपाय, हो जाएंगे मालामाल
यदि आप अपने जीवन में बहुत परेशान हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने जीवन में कुछ अच्छा होने की कामना लेकर सच्चे हृदय से प्रार्थना करें और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसे जीवन की समस्त समस्याओं का निवारण हो जाएगा।
शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके श्रीरूप के कंधों पर से सिंदूर लाकर नजर लगे व्यक्ति के भाल प्रदेश पर लगा दें। ऐसा करने से नजर दोष का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहती है।
हनुमान जी भगवान राम के अनन्य भक्त हैं। मंगलवार को राम मंदिर जाना चाहिए। हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर माता सीता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- घर में सांप आना शुभ होता है या अशुभ, आर्थिक स्थिति पर होता है बड़ा असर
शनिवार या मंगलवार के दिन एक धागे में 4 मिर्च लें। तीन मिर्च ऊपर और बीच में नींबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। ऐसा करने से उस स्थान की नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।
शनिवार तथा मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिलाकर आटा गूथ लें। अब इस आटे की रोटी बनाकर उस पर तेल और गुड़ लगाकर जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके ऊपर से 7 बार घुमाकर भैंसे को खिला दें। ऐसा करने से बहुत लाभ होता है।
यदि आपका छोटा बच्चा बहुत अधिक रोता है तो रविवार और मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें। ऐसा करने से जल्द ही बच्चा रोना बंद कर देगा। इस उपाय को आप रविवार या मंगलवार में से किसी एक दिन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- रविवार को तुलसी में जल क्यों नहीं डालना चाहिए, जानिए वजह
यदि आपका छोटा बच्चा सोते समय अचानक डर जाता है तो मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर बच्चे के सिरहाने में रख दें। ऐसा करने से बच्चे का डर समाप्त हो जाएगा।
मंगलवार के दिन इन उपायों (Mangalvar ke Upay) को करने से जीवन में विशेष लाभ होता है। वैसे भी मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की हृदय से पूजा करने और सच्चे मन से उन्हें याद करने से उनकी कृपा सदैव बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- गाय को रोटी खिलाने के फायदे क्या क्या होते हैं? क्या है पौराणिक मान्यता
नोट- यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इस संबंध में तहकीकात इंडिया दावा नहीं करता। इस विषय में विशेष जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से ही संपर्क करें। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी उपलब्ध करवाना है।