फॉरेन डिप्लोमैट्स करेंगे कश्मीर का दौरा, पाकिस्तान की नींद उड़ी, भारत पर लगाया गुमराह करने का आरोप

0
43
कश्मीर का दौरा

नई दिल्ली। विदेशी राजनयिकों का एक दल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। यह जम्मू-कश्मीर के मैदानी हालात का जायजा लेगा। इसमें यूरोपीय यूनियन के डिप्लोमैट्स भी शामिल होंगे। ये वहां के स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

भारत सरकार के इस कवायद से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। बैखलाए पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि विदेशी राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर ले जाकर भारत दुनिया की गुमराह करना चाहता है।

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से प्रायोजित दौरा है। हालांकि भारत की तरफ से पाकिस्तान के बयान को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

बता दें कि पिछले ही महीने अमेरिकी राजदूत ने नेतृत्व में भी 15 सदस्यीय डेलिगेशन ने कश्मीर का दौरा किया था। इस बार के डेलिगेशन में यूरोपियन यूनियन और खाड़ी देशों के राजनयिक शामिल रहेंगे।

पिछले दौरे में यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि वह गाइडेड टूर पर जाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो बाद में वहां जाएंगे।