कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में 12 दिन बाद आई गिरावट, 24 घंटे में 40,715 नए केस के साथ 199 की मौत

0
138
भारत में कोरोना के नए मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 40,715 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश में 12 दिन बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में 199 लोगों की जान चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40,715 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को 47 हजार नए मामले सामने आए थे।

कोरोना महामारी के संक्रमण से बीते 24 घंटों में 199 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,60,166 हो गई है। बीते सोमवार को इस वायरस से 212 लोगों की मौत हो गई थी।

सक्रिय मामले 3.45 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 29,785 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,11,81,253 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है। अब तक 4,84,94,594 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।