चमोली हादसा: अब तक 32 शव बरामद, 206 लोग अभी भी लापता

0
168
Chamoli accident: 32 bodies recovered so far

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में रविवार को आई जल प्रलय ने भारी तबाही मचाई है। हादसे में अब भी 206 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें से बिजली परियोजना की सुरंग में फंसे हुए करीब 25-35 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है।

मंगलवार को रैणी गांव स्थित ऋषिगंगा परियोजना की साइट से चार और शव मिले। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि रैणी-तपोवन त्रासदी में बिजली परियोजना की टनल में तीन दिन से फंसे लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल होता जा रहा है। टनल के अंदर मौजूद टनों का मलबा बचाव कार्य में बाधा बन रहा है।

लोगों को बचाने के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। लेकिन टनल के अंदर के हालात ऐसे हैं कि फंसे लोगों तक पहुंचना चुनौती बना हुआ है। तपोवन परियोजना में दो सुरंग हैं। दो किमी लंबी मुख्य टनल पूरी तरह बंद है। इसका मुहाना भी पूरी तरह मलबे में दबा है।

धीरे-धीरे मुश्किल हो रहा है सफाई में

बचाव अभियान में जितनी सफाई हो रही है, उतनी ही तेजी से मलबा पीछे से आ रहा है। घटना के पहले ही दिन टनल 70 मीटर तक खोल दी गई थी, जबकि इसके शेष दो दिन में कुल और 80 मीटर ही सफाई हो पाई है।