मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा : तीरथ सिंह रावत

0
30
तीरथ सिंह रावत

सीएम पद के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद भाजपा दफ्तर में तीरथ सिंह ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान वह थोड़ा भावुक भी दिखे। उन्‍होंने कहा, ‘मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रहते जो काम किए उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा। प्रदेश की भलाई के लिए काम करूंगा।’

बता दें कि तीरथ सिंह रावत वर्ष 2000 में नवगठित उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री चुने गए थे। इसके बाद 2007 में भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री चुने गए थे। तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुख्यमंत्री के पद पर मुहर लगने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। विधायकों ने भी उन्हें बधाई दी है।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी बधाई

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीरथ बहुत ही लोकप्रिय नेता होने के साथ ही कर्मठ कार्यकर्ता भी हैं। तीरथ के सीएम बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।