लालकिला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

0
174
आरोपी दीप सिद्धू

नई दिल्ली। लालकिला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट में 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन के लिए उसे पुलिस कस्टडी में भेजा है।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार को दीप सिद्धू को करनाल से अरेस्ट किया गया। आगे भी दीप सिद्धू के रिमांड की जरूरत हो सकती है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि दीप सिद्धू गलत वक्त पर गलत जगह पहुंच गया था। उसने भागने की कोशिश नहीं की।

पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू के खिलाफ वीडियोग्राफी सबूत उपलब्ध हैं। साथ ही उनपर लोगों को भड़काने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी है। पुलिस ने कहा कि हमें दीप सिद्धू के सोशल मीडिया की पड़ताल करनी है और जांच को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब और हरियाणा लेकर जाना है।

पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर मार्च के दौरान नियमों को उल्लंघन हुआ। लालकिला पर झंडा फहराया गया और उसके बाद फैले दंगे में दीप सिद्धू सबसे आगे थे।

बता दें कि 26 जनवरी के दिन लालकिला के प्राचीर पर उपद्रवियों ने धार्मिक झंडा लहरा दिया था। मामले में पिछले 15 दिनों से फरार दीप सिद्धू को पुलिस ने करनाल से मंगलवार को गिरफ्तार किया।