कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिल्ली पश्चिम ने श्री उत्तम प्रकाश की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन समारोह में आज ‘ प्रयास ‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनवरी महीने में सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश वितरित किए। इसमें गेल, ईआईएल और इरकॉन के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी सम्मिलित हुए।
‘प्रयास’ कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत सदस्यों को सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन जारी करने की एक पहल है। रणवीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त- II (पेंशन) और पवन कुमार शर्मा सहायक पीएफ कमिश्नर (पेंशन) द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश जारी किए गए।
ईपीएफओ दिल्ली पश्चिम नियमित वेबिनार आयोजित करता है। जिसमें ईपीएस 1995 के सदस्य जो 03 महीने के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को आमंत्रित किया जाता है। इन वेबिनार के माध्यम से ईपीएस 1995 के सदस्यों के साथ-साथ अपने नियोक्ताओं को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।