कोलकाता। बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित हमले में चोटें आईं। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कई जगहों चोटें आई हैं।
ममता ने कहा, मुझे धक्का दिया गया
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया। जिससे उनके पैर में मामूली चोट आई थी। उन्होंने इस घटना को किसी की साजिश बताया। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद इस घटना से सुरक्षा सवालों के घेरे में है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- किसी ने नहीं दिया धक्का
इस बीच घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक पोस्टर से टकरा कर दरवाजा बंद हो गया। एक छात्र सुमन ने कहा कि उन्हें किसी ने भी धक्का नहीं दिया।
चुनाव से पहले नाटक – विजयवर्गीय
इस घटना पर भाजपा ने कहा कि ममता चुनाव से पहले नाटक कर रही हैं। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता की सहानुभूति पाने के लिए ममता ऐसे आरोप लगा रही हैं। उन्हें पता है कि जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को चंडी पाठ कर रही थीं, आज नाटक कर रही हैं।
सहानुभूति के लिए इस बार नहीं चलेगी नौटंकी : कांग्रेस
दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी ममता पर निशाना साधते हुए इस घटना को ममता का नाटक बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सहानुभूति बटोरने के लिए इस बार ऐसी नौटंकी काम नहीं करेगी। ममता बनर्जी राज्य की पुलिस मंत्री हैं और यदि वही सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।