अस्पताल पहुंचे भाजपा नेताओं से नहीं मिली ममता, चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी

0
126
भाजपा नेता तथागत रॉय

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर है। नंदीग्राम में बुधवार शाम को ममता बनर्जी ने धक्का-मुक्की का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें नंदीग्राम में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ममता बनर्जी ने धक्का-मुक्की के बाद सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को नंदीग्राम में उस स्थल का दौरा किया जहां पर ममता बनर्जी पर कथित हमला हुआ था। ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार कर रही थीं।

उधर ममता बनर्जी पर हमले के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन चुनाव आयोग पहुंच गए। चुनाव आयोग से मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस जघन्य घटना के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। स्थिति इतनी खराब है कि आधे घंटे के अंदर ही अलग-अलग तरह के बयान आने लगे। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे बयानों को निंदा करते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख सूफियान की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले में मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा नेता से मिल सकीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी से मिलने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता तथागत रॉय ने बताया कि वो ममता बनर्जी से मिलना चाहते थे लेकिन मिल नहीं सके। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी उनसे मिलने की सलाह नहीं दी गई है।