काशीपुर अधिपति बाबा विश्वनाथ और आदि शक्ति के मिलन का महापर्व महाशिवरात्रि पर गुरूवार को बाबा के दर पर सुरक्षा के अभेद्य किलेबन्दी के बीच आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगला आरती के पहले ही दरबार में जाने के लिए कतार लगी रही। मंदिर परिसर और गर्भगृह के बाहर बाबा के प्रति अनुराग की अखंड जलधार, बेलपत्र, मदार की माला, धतुरा, दुग्ध ज्योर्तिलिंग पर बहती रही।
महाशिवरात्रि के मौके पर पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव, हर-हर-बम-बम के उद्घोष से गुंज उठा। आज शिवरात्रि के दिन काशी के प्रमुख शिवमंदिरों से लेकर छोटे बड़े शिवालयों में भक्तों की आपार भीड़ उमड़ रही है।
बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए रात से ही भीड़ बढ़ने लगी। जैसे-जैसे रात चढ़ती गयी कतार का दायरा भी बढ़ता गया। मंगला आरती के बाद सुबह तक बाबा दरबार में जाने के लिए एक से डेढ़ किमी लाइन लग गयी। बाबा दरबार में पहुंचने के बाद तो भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान किसी ने किसी ने दूध से तो किसी ने गंगा जल से तो किसी ने इत्र से तो किसी ने भस्म से बाबा को नहलाया।
बता दें कि मंदिर प्रशासन ने इस बार बाबा के विग्रह के स्पर्श पर रोक लगा रखी है। शिवभक्त गर्भगृह के बाहर से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दरबार को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर काशी वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
काशी के हर शिवालय में उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा शहर और आस-पास के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। केदारेश्वर, महामृत्युंजय, कृतिविशेश्वर, बैजनत्था, शूलटंकेश्वर, मार्कण्डेय महादेव, रामेश्वर, ऋणमुक्तेश्वर महादेव समेत छोटे शिवालयों में भी भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा बीएचयू स्थित नये काशी विश्वनाथ मंदिर में भी हजारों भक्तों ने मत्था टेका। यहां कुलपति प्रो.राकेश भटनागर ने भी रूद्राभिषेक किया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
महाशिवरात्रि के मौके पर जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया है। आईजी जोन विजय सिंह मीना,एसएसपी अमित पाठक,एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी,दशाश्वमेध सीओ अवधेश पांडेय और अन्य अफसर काफी देर तक व्यवस्था पर नजर रखने के लिए गश्त करते रहे। मंदिर परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से की जा रही है।