भाजपा का राहुल गांधी पर हमला, कहा- सस्ती लोकप्रियता के लिए राहुल हथकंडे अपना रहे

0
18
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया। बीजेपी ने कहा कि विपक्ष ने संसद की कार्यवाही को बंधक बनाने और सरकार को बदनाम करने लिए हंगामा करने की रणनीति अपनाई है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्षी सदस्य खुद को भाजपा विरोधी समूह के नेता के रुप में पेश करने की होड़ में हैं। इसके लिए सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए एक-दूसरे से प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते विपक्ष देश विरोध पर उतर आया है।

बता दें कि पेगासस जासूसी मामला और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष के लगातार हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया था। उनके साथ चर्चा की गई और मंहगाई के विरोध में संसद तक साइकिल मार्च निकाला। हालांकि राहुल गांधी के ब्रेक्फास्ट मीटिंग में आप पार्टी और बीएससी नहीं शामिल हुई थी।