टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर ने वैशाली विश्वेसरन के साथ गुरुवार को शादी कर ली। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने दोनों की शादी की फोटो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। बता दें कि विजय शंकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से की थी।
विजय शंकर 2019 में वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में चुने गए थे। बता दें कि विजय और वैशाली ने 2020 में सगाई की थी।
विवादों से रहा नाता
विजय शंकर का क्रिकेट करियर हमेशा विवादों में रहा। 2019 में वर्ल्ड कप में विजय शंकर के चुने जाने को लेकर भी विवाद हुआ था। उनका क्रिकेट करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा। 2019 में उन्हें अंबाती रायुडू की जगह चुना गया था।
विजय शंकर को वर्ल्ड कप में चुने के बाद रायुडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर का सेलेक्शन उनकी थ्री डायमेंशन (बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग) की वजह से किया गया है।
विजय शंकर ने भारत के लिए कुल 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 223 वनडे और 101 टी20 इंटरनैशनल रन बनाए हैं और क्रम से दोनों फॉर्मैट में 4 और 6 विकेट लिए हैं।