ट्रैक्टर परेड लाइव – किसान कर रहे हैं हुड़दंग, तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस के साथ मारपीट

0
32

तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर किसानों ने आंदोलन शुरु किया था। किसान दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों ने दिल्ली पुलिस के तय रूटों का उल्लंघन करते हुए बाहरी रिंग रोड होते हुए दिल्ली में घुस गए हैं।

किसानों का कहना है कि वे संसद भवन और लाल किया भी जाएंगे। किसानों ने सिंघु बॉर्डर और टीकारी बॉर्डर पर समय से पहले ही ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया। किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू होने के बाद बेकाबू हो गया और किसान आपस में ही भिड़ गए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस को गोले छोड़ने पड़े।

किसानों ने दिल्ली में घुसने के बाद अपने वादे से मुकर गए हैं। ट्रैक्टर मार्च में शामिल कुछ युवा ने दिल्ली में उत्पात मचा दिया है। कई जगहों पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई। टीयर गन लूट लिए गए। पुलिस के क्रेन पर कब्जा कर उसी से सड़कों पर लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया गया।

खबर है कि मुकरबा चौक पर कुछ मीडिया कर्मी के कैमरे भी छीन लिए गए। कुछ कैमरा मैन को कैमरा ऑन करने से मना कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा तय शर्तों के अनुरुप में ही ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। हालांकि कई जगहों उत्पात देखने को मिला है।

Live Kisan Tractor March

  • किसानों द्वारा उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसानों की पिटाई शुरू कर दी है।
  • करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में प्रवेश करने के लिए मंगलवार सुबह पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, उनका कहना है कि यहां से किसानों की ट्रैक्टर रैली जाएगी।
  • सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक के पास पहुंचे ट्रैक्टरों पर सवार किसान उग्र हो गए हैं। बसों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
  • टीकरी बॉर्डर से निकले ट्रैक्टर परेड को नजफगढ़ में देखने के लिए बड़ी संख्या स्थानीय लोग सड़क किनारे खड़े हैं।
  • युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं। वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है।