एमपी में नकली खाद और बीज का व्यापार, सख्‍त हुई सरकार, एफआईआर के निर्देश

0
19
नकली खाद और बीज का व्यापार

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि नकली खाद बीज का व्यापार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पटेल ने नकली खाद बीज का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध फायर करने के निर्देश दिए हैं।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि 12 मई को धार जिले में कृषि विभाग के एक दल ने छापामारी करते हुए गुजरात के रास्ते नकली बीजों की तस्करी करने वाले एक रैकेट को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि नकली बीजों की खरीद-फरोख्त की लगातार सूचना मिल रही थी।

उन्‍होंने इस दौरान यह भी बताया कि जैसे ही विभाग को धार जिले के कुक्षी और मनावर में नकली बीजों के कारोबार संबंधी गोरखधंधे का पता चला विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर लगभग पांच क्विंटल कपास के 4जी अमानक बीज पकड़े। मंत्री पटेल ने बीज बेचने वाली गुजरात की दो कंपनियों और उनसे माल खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ तकाल एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।