WTC Points Table: ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बना भारत

0
84

न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज हो गई है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) के पॉइंट्स टेबल में भी भारत के अब सबसे ज्यादा अंक हो गए हैं। हालांकि विनिंग परसेंट के चलते श्रीलंका टॉप पर काबिज है।

बता दें कि भारत लंबे समय तक नंबर एक की पोजीशन पर रहा था। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार से भारत को ये स्थान गंवाना पड़ा था। संयोग देखिए जिस टीम से हारकर भारत नीचे खिसका था आज उसी टीम को हराकर भारत दोबारा ने नंबर-1 पर पहुंच गया है।

इस जीत के साथ भारत के 124 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर खिसकी कीवी टीम के 121 अंक हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (108), चौथे पर इंग्लैंड (107) और पांचवे पर पाकिस्तान (92) अंकों के साथ काबिज है। वहीं जिम्बाब्वे टॉप-10 टीमें में आखिरी स्थान पर है।

पहली टेस्ट चैंपियनशिप की रनर अप रही टीम इंडिया का दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक शानदार परफॉर्मेंस रहा है। भारत ने 2 सीरीज में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें से भारत को 3 में जीत मिली है, एक में हार मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत के कुल अंक 42 हो गए हैं जो कि अभी तक सबसे ज्यादा हैं।

आईसीसी ने भारत की रैंकिंग में सुधार होने के बाद एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी भी दी है। श्रीलंका का विनिंग प्रतिशत 100 का है जिस कारण वे तालिका में सबसे ऊपर है। हालांकि उनके अंक 24 हैं और भारत से कम हैं। भारत का विनिंग परसेंटेज 58.33 का है जिस कारण भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान इस तालिका में 24 अंक और 66.66 के विनिंग परसेंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।