राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने “सदैव अटल” जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0
31
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने सोमवार को “सदैव अटल” स्मृति स्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने दिल्ली में “सदैव अटल” स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया।

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्विट किया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि अटल जी हमारी पीढ़ी के दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद रहे। अटल जी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया, आपने सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए। उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, हम उनके प्यारे स्वभाव को याद करते हैं, हम उनकी बुद्धि और हास्य को याद करते हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति में उनके योगदान को याद करते हैं। उन्होंने कहा, अटल जी हमारे और देशवासियों के दिल-दिमाग में रहते हैं। आज उनकी पुण्य तिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।”

बता दें कि 16 अगस्त 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। दिल्ली में वाजपेयी का अंतिम संस्कार जिस स्थान पर किया गया था वहीं “सदैव अटल” नाम से उनका स्मारक बनाया गया है।