रक्षा मंत्रालय ने राहुल के बयान का दिया जवाब – भारत ने कोई इलाका चीन को नहीं दिया

0
32
रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने अपना कोई इलाका चीन के नहीं दिया है। भारत देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा सहित अन्य लंबित समस्याओं को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच आगामी वार्ताओं में उठाया जाएगा। सरकार ने यह बयान राहुल गांधी के उस बात पर दिया है जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दे दिया।

राहुल गांधी के आरोपों पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे झूठा करार देते हुए पूछा कि क्या यह सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया का नेतृत्व कर रहे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है। नड्डा ने राहुल गांधी के उस संवाददाता सम्मेलन को कांग्रेस सर्कस का नया संस्करण बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोला था।

रक्षा मंत्रालय ने कड़े शब्दों वाला एक बयान जारी कर कहा, भारत ने समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके पर दावा नहीं छोड़ा है। इसके उलट, उसने एलएसी का सम्मान सुनिश्चित किया और एकतरफा तरीके से यथास्थिति में किसी भी बदलाव को रोका है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरुवार को संसद में पैंगोंग झील की स्थितियों पर जवाब दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत का इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता।

रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है, रक्षा मंत्री के बयान में स्पष्ट कर दिया गया है कि हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग सहित लंबित मुद्दों का हल किया जाना है। पैंगोंग सो में सैनिकों के पीछे हटने की प्रकिया शुरू होने के 48 घंटे के अंदर लंबित मुद्दों पर वार्ता की जाएगी।